जालंधर
मोहाली के स्टेडियम में पंजाब इंटर डिस्ट्रिक सीनियर महिला टी-20 का फाइनल मैच जालंधर व पटियाला के बीच खेला गया। पटियाला ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित बीस ओवर में 155 रन बनाए। प्रिया ने 10 रन, वंशिका ने 57 रन, अंजलि ने 55 रन, श्रुति ने ने 5 रन, सुखमन्नत कौर ने 19 रनो का योगदान दिया।
जालंधर की ओर से जशनप्रीत कौर ने 1 विकेट, 4 विकेट हासिल किए। जालंधर बल्लेबाजी करने मैदान में पहुंची तो 19.2 ओवर में 156 रन बनाकर मैच जीत लिया। तानिया भाटिया ने 94 रन, कृरिश्मा राणा ने 20 रन, प्रियंका ने 30 रनों का योगदान दिया। पटियाला की ओर से पारूल ने 1 विकेट, श्रुति ने 1 विकेट, दिशा ने 1 विकेट हासिल किया। विजेता टीम को जेडीसीए के प्रधान संजीव कुमार, सचिव अरमिंदर सिंह, कोषाध्यक्ष ऋषि राज शर्मा, संयुक्त सचिव संजीव अंगरीश, कोच आशुतोष शर्मा, शरणदीप कौर ने विजेता टीम को बधाई दी।
Jalandhar captured the winner’s trophy of T-20 Women’s Senior