जालंधर
रघु एक्सपोर्ट केएमडी प्रवीण अरोड़ा ने उद्योग व कॉमर्स के केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद के समक्ष इंडस्ट्री को पेश आने वाली मांगों को रखा प्रवीण अरोड़ा ने कहा है कि एक्सपोर्टर को पहले 5% सब्सिडी मिलती थी अब मात्र तीन प्रतिशत रह गई है जबकि इस सब्सिडी को बढ़ाया जाना चाहिए ताकि एक्सपोर्टर का कारोबार बढ़ सके और देश की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके उन्होंने कहा कि कच्चे चमड़े की काफी किल्लत चल रही है । कच्चा चमड़ा नहीं होगा तो लेदर गुड्स तैयार करने मुश्किल होंगे और हम एक्सपोर्ट नहीं कर सकेंगे । प्रवीण अरोड़ा ने बताया कि घरेलू चमड़ा कारोबारी को चमड़ा नहीं मिल रहा है चमड़ा एक्सपोर्ट करने के पीछे चमड़ा सिंडिकेट काम कर रहा है जो की घरेलू इंडस्ट्री के लिए खतरनाक है। प्रवीण अरोड़ा ने लेदर कांप्लेक्स में ट्रीटमेंट प्लांट को अपग्रेड करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से आए 20 करोड़ राशि का धन्यवाद किया।
Raghu Export MD Praveen Arora presented the problems of the leather industry before the Union Minister of State